शेखपुरा. केन्द्रीय चयन पार्षद के सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समाहरणालय के मंथन सभागार में किया गया. जिसमें 23 जुलाई को आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को डीएम ने कहा की जिसमें स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इसको लेकर उषा पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, इस्लामियां हाइस्कूल, संजय गॉधी महिला कॉलेज, डीएम हाइस्कूल पांच केंद्रों में पुलिस भर्ती परीक्षा ली जानी है. इस बार पुलिस परीक्षा में वैसे परीक्षार्थियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. जिन परीक्षार्थी को एक घंटा बाद भी उनके उतर पुस्तिका खाली पाई जाती है. उन्हें चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर जैमर, बायोमैट्रिक मशीन लगाने एवं फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों का बिना ई-प्रवेश पत्र एवं फोटोग्राफी के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 02 घंटे पूर्व जॉचोपरांत परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. यदि कोई भी परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम की सुसंगत धाराओं अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है. निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की चीट-पुर्जा केंद्र में पाये जाने पर संबंधित केन्द्रों के केद्राधीक्षक को जिम्मेदार मानने हुये कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा की तिथियों को परीक्षा केंद्र के 500 गज की दूरी तक दप्रस की धारा 144 के तहत निषेधज्ञा लागू रहेंगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06341-223333 है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थें. मालूम हो कि शेखपुरा में 20 जुलाई को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सेटिंग के जरिए नकल कराने के धंधे में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में शेखपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में ज्यादातर बायोमेट्रिक के कार्य को संचालित करने वाले थे. इसलिए इसे और चुस्त दुरुस्त तरीके से संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है