रहुई. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पक्ष में माहौल बनाने और विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को रहुई में साइकिल जागरूकता रैली निकाली. पार्टी के जिला प्रवक्ता भवानी सिंह के नेतृत्व में यह रैली रहुई बाजार से प्रखंड परिसर तक गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर जिला प्रवक्ता भवानी सिंह ने कहा कि यह जागरूकता अभियान पूरे बिहार के हर पंचायत और वार्ड में चलाया जा रहा है ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपना नाम सत्यापित करा सकें. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में सिर्फ फर्जी और मृत मतदाताओं के नाम ही कटेंगे, इसमें कोई बुराई नहीं है. अगर लिस्ट सही होगी तो वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. लेकिन विपक्ष का तो काम ही है हर सही चीज पर आरोप लगाना, उनके शक का कोई समाधान नहीं है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और इस अभियान में सहयोग कर एक स्वच्छ मतदाता सूची बनाने में मदद करें, ताकि आने वाले चुनावों में नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत किया जा सके. इस साइकिल रैली में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलबेला राय, शंभु प्रसाद, रामलग्न प्रसाद, डबल पासवान, अरूण कुमार, अमित कुमार, कुमार मंगलम, धारो पासवान, टुन्नू पासवान, ललेंद्र पासवान, पंकज साव, गनौरी रविदास, पवन कुमार, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित हुए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है