शेखपुरा. जिले के विभिन्न थाना में तैनात कई थाना अध्यक्ष व पुलिस अधिकारी को इधर से उधर किया गया है. शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को और भी बेहतर किए जाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानांतरित होने वाले पुलिस अधिकारियों पर नजर दौड़ाई जाए तो अखिलेश सिंह को साइबर थाना अनुसंधान इकाई से स्थानांतरित होकर अरीयरी थाना प्रभारी बनाया गया है.इसी प्रकार मुकेश कुमार को साइबर थाना से स्थानांतरित कर हथियावां थाना प्रभारी बनाया गया.जबकि विनय कुमार अपर थानाध्यक्ष हथियावां से हटाकर करंडे थाना प्रभारी,आयुष कुमार को कोरमा थाना प्रभारी से अब सिरारी थाना प्रभारी,शंकर कुमार को अपर थानाध्यक्ष बरबीघा से स्थानांतरित होकर बाऊघाट थाना प्रभारी,मुरारी कुमारी मेघावी को सिरारी थाना से स्थानांतरित होकर कोसुम्भा थाना प्रभारी,विजय कुमार को हथियावां थाना प्रभारी से हटाकर साइबर थाना अनुसंधान इकाई,कौशलेन्द्र कुमार को अरीयरी थाना से स्थानांतरित कर साइबर थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया.वहीं रिंकू रंजन कुमार को करंडे थाना प्रभारी से अब अपर थानाध्यक्ष बरबीघा तथा धनंजय दास को सिरारी थाना प्रभारी से स्थानांतरित कर अपर थानाध्यक्ष हथियावां की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है