बिहारशरीफ. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, नालंदा द्वारा बिहारशरीफ स्थित कारगिल पार्क में शहीद स्मारक पर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नालंदा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी जितेन्द्र नीरज और जिला प्रभारी संजय कुमार मुन्ना उपस्थित थे. जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि जिला मंत्री अमरेश कुमार ने कार्यक्रम सह प्रभारी और मणिकांत पासवान ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने कहा, मां भारती के वीर सपूतों का अदम्य साहस और पराक्रम देशवासी कभी नहीं भूल सकते. कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया और हिमालय की चोटियों पर तिरंगा फहराया. उनका बलिदान राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों से कार्यक्रम स्थल को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, अरविंद पटेल, साबो देवी, तेजस्विता राधा, डॉ. अशुतोष कुमार, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, अविनाश प्रसाद सिंह, मंत्री राजू माहुरी, रंजू कुमारी, कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार, अमरकांत भारती, अनुग्रह नारायण, सोनू कुमार हिंदू, विकास कुमार कुशवाहा, रजनीश कुमार, संदीप कुमार, अमित शान, धर्मेंद्र कुमार धुरी, विपीन झा, प्रवीला देवी, खुश्बू कुमारी, ललिता देवी, धीरज पाठक, तेतरी देवी, गोपाल चौरसिया, मुरली मनोहर, चंदन कुमार, राजेश सिंह सिसोदिया, मनोज कुमार, राजीव कुमार, प्रशांत भदानी, रंजीत रंजन समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है