शेखपुरा. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत दुल्लापुर गांव में मकई की फसल को मवेशी द्वारा चरा दिए जाने का विरोध करने पर दबंगों द्वारा गत एक जुलाई के दिन पिता और पुत्र के ऊपर कुदाल और लाठी डंडों से जानलेवा वार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में दुल्लापुर गांव निवासी रविन्द्र यादव और उसका पुत्र पुरूषोतम यादव उर्फ ज्योति यादव बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व हथियावां थानाध्यक्ष विजय कुमार तथा एएसआई राहुल कुमार झा ने संयुक्त रूप में किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित राजो यादव द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें गिरफ्तार पिता-पुत्र सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले के अन्य 4 आरोपियों में मनोहर कुमार, रामजन्म यादव, उत्तम कुमार तथा परशुराम यादव घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से गांव छोड़कर फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है. बता दे कि मकई की फसल मवेशी द्वारा चरा दिए जाने का विरोध करने पर अभियुक्तों ने राजो यादव और उनके पुत्र रोहित यादव को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था. घटना के संबंध में घायल राजो यादव द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उधर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार पिता और पुत्र को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है