चंडी. चंडी थाना क्षेत्र के एनएच 431 के चंडी-पटना मुख्य सड़क पर तीनी लोदीपुर के समीप आमने सामने दो ट्रक की जबरदस्त टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा को घायल अवस्था मे रेफरल अस्पताल चंडी भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया जहां उनकी भी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि रविवार की सुबह दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. ट्रक में फंसा एक ट्रक ड्राइवर को किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा गया था, जहां से बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया था जहां मौत हो गयी. दूसरा ट्रक ड्राइवर ट्रक में इस कदर फंसा था उसी अवस्था में दम तोड़ दिया. ट्रक में फंसे ड्राइवर के शरीर से घंटो खून नीचे टपकता रहा. एनएच के दोनों छोर पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार-तीनी लोदीपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. जबकि छोटे वाहन रूट बदलकर जा रही थी. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि चंडी की ओर गैस सिलिंडर लदा ट्रक व पटना से बिहार शरीफ की ओर जा रही आम लदी ट्रक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें दोनों ट्रक के ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था पटना की ओर से आम लदे ट्रक के ड्राइवर बेना थाना के शाहपुर निवासी कल्लू यादव के 35 वर्षीय पुत्र शिवालक यादव को ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद ट्रक से निकाला गया. तथा गैस सिलेंडर लदा ट्रक ड्राइवर भोजपुर जिला के इमादपुर थाना के क्षेत्र धर्मपुरा निवासी उदय राम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. गैस सिलिंडर लदा ट्रक के ड्राइवर का लाश को निकालने के लिए दो जेसीबी लगा कर दोनों ट्रक को खींच कर अलग करना पड़ा तब जा ट्रक में फंसी लाश को बाहर निकाला जा सका. घटना इतनी दर्दनाक थी देखने बाला का दिल दहल गया था. दोनो ट्रक के फंसे रहने के कारण सड़क के दोनों छोर ओर लगभग 4 घंटे गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है