बिहारशरीफ. सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर डुमरा गांव के खंधा में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आयी, जहां पानी भरे गड्ढे (पैन) में डूबने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान फतेहपुर डुमरा गांव निवासी अशोक मांझी की 6 वर्षीय पुत्री जयंती कुमारी तथा चेरो गांव निवासी मिथुन मांझी की साढ़े चार वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चियां अपने-अपने परिजनों के लिए खेत में खाना पहुंचाने गयी थीं. खाना देने के बाद जब वे लौट रही थीं, तभी जयंती का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. उसे डूबते देख सोनम उसे बचाने के प्रयास में आगे बढ़ी, लेकिन वह भी पानी में गिर गयी. दोनों की डूबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर सरमेरा थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फरार आरोपित गिरफ्तार
शेखपुरा. पुलिस ने मेंहूस गांव में छापामारी कर रंगदारी और मारपीट के मामले में सात वर्ष पुराने एक मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार फरार आरोपित की पहचान मेहूस गांव निवासी श्यामली सिंह के पुत्र उदय सिंह के रूप में की गयी है. छापेमारी का नेतृत्व मेहूस थानाध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने की. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 2018 में गिरफ्तार आरोपित सहित प्रिंस कुमार तथा हरिओम कुमार के खिलाफ गांव के ही श्रीनिवास सिंह के पुत्र अजय कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें अभियुक्तों के ऊपर रंगदारी मांगने और मारपीट करने के साथ-साथ छिनतई का आरोप लगाया था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी फरार चल रहा था. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर स्थानीय सिविल कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार फरारी को उसके घर से ही पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद कड़ी पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया. उधर मेंहूस थाना पुलिस ने गांव में शराब पीकर हंगामा मचा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान विपिन मांझी के रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है