सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के भुई मोड़ के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भुई की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और सिलाव से भुई की ओर जा रही दूसरी बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश निवासी संतोष यादव, जो सिलाव में नौकरी करते हैं, और भुई गांव निवासी मोहम्मद आरिफ, जो टाइल्स व मार्बल का कार्य करते हैं, बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिलाव के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. दुर्घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है