बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर हरनौत अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. यह सत्यापन सोमवार से शुरू होकर मंगलवार को संपन्न हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरनौत, गोखुलपुर और कल्याण बीघा थाना परिसर में दो दिवसीय अभियान के तहत कुल 39 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन संपन्न हुआ. हरनौत थाना में अंचल अधिकारी सोनू कुमार की उपस्थिति में कुल 15 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया. गोखुलपुर थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वल कांत के नेतृत्व में 14 हथियारों का सत्यापन हुआ. कल्याण बीघा थाना में 10 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन पूरा किया गया. तेलमर व चेरो थाना में 18 जून से शुरू होगा सत्यापन अभियान : सदर 2 डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने जानकारी दी कि आगामी 18 जून से तेलमर और चेरो थाना क्षेत्रों में भी लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार सत्यापन को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो लाइसेंसधारी समय पर सत्यापन नहीं कराएंगे, उनके लाइसेंस रद्द कर दिये जायेंगे और हथियार जब्त कर लिए जायेंगे. निर्वाचन को लेकर सख्त कदम : प्रशासन का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और किसी भी अवैध गतिविधि या दुरुपयोग की आशंका को रोकने की दिशा में उठाया गया है. शस्त्र सत्यापन शिविर का आयोजन, शेष शस्त्रधारियों को बुधवार तक अनिवार्य रूप से कराना होगा सत्यापन अस्थावां. मंगलवार को असथावां और सारे थाना परिसरों में शस्त्र सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर की संयुक्त अध्यक्षता अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल एवं संबंधित थानाध्यक्षों ने की. शिविर के दौरान शस्त्रधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन पदाधिकारियों द्वारा किया गया. अस्थावां थानाध्यक्ष सह पु नि लाल मणि दूबे ने जानकारी दी कि क्षेत्र में कुल 45 लाइसेंसी शस्त्रधारी हैं, जिनमें से अब तक 35 शस्त्रधारियों का सत्यापन पूरा हो चुका है. शेष बचे शस्त्रधारियों को बुधवार तक अनिवार्य रूप से अपने शस्त्रों का सत्यापन कराना होगा. उन्होंने बताया कि दो मृत शस्त्रधारियों के शस्त्र पहले से ही थाने में जमा हैं. निर्धारित समय पर सत्यापन नहीं कराने पर संबंधित शस्त्रधारियों के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की जाएगी. इसी प्रकार, सारे थानाध्यक्ष ऋतु रंजन ने बताया कि क्षेत्र में कुल 12 लाइसेंसी शस्त्रधारी हैं, जिनमें से 7 का सत्यापन संपन्न हो चुका है. शेष पांच शस्त्रधारियों को भी बुधवार को अनिवार्य रूप से शिविर में उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा. उन्होंने बताया कि तीन मृत शस्त्रधारियों के शस्त्र पहले से ही थाने में जमा हैं. अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल ने सभी शस्त्रधारियों से अपील की कि वे जांच शिविर में भाग लेकर समय से अपने शस्त्रों का सत्यापन कराएं, ताकि किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है