बिहारशरीफ. जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कुंदन कुमार ने आम जनता से अपील की कि सभी मतदाता आज ही गणना प्रपत्र भरकर अपना नाम मतदाता सूची में बनाये रखें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिनका वोटर कार्ड पहले से बना है, उन्हें भी गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से गणना प्रपत्र लेकर उसे भरें और आवश्यक दस्तावेज व फोटो के साथ बीएलओ को सौंपें. यदि दस्तावेज या फोटो उपलब्ध न हो, तो सिर्फ गणना प्रपत्र भरकर भी जमा किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए मतदाता मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर फॉर्म भर सकते हैं या वोटर इसीआइ जीओभी इन पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर, दस्तावेज संलग्न कर अपलोड कर सकते हैं. इसमें पारिवारिक सूची, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, बीआर सीरीज का वोटर आईडी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र, पेंशन आदेश, 1987 से पूर्व सरकारी संस्थानों के प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, फॉरेस्ट राइट सर्टिफिकेट, वासगीत पर्चा, आवास योजना पत्र आदि, खेसरा नक्शा जैसे कोई दस्तावेजों लगा सकते हैं. जिले में यह अभियान तेज़ी से चल रहा है. बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दलों के बीएलए तथा स्वयंसेवक सक्रिय रूप से इस अभियान में जुटे हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे. बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं. साथ ही सरकारी कर्मी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस सदस्य व अन्य स्वयंसेवक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और बीमार नागरिकों की मदद कर रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में शहरी हो या ग्रामीण, गणना कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे हर दिन कम से कम 200 गणना प्रपत्र का वितरण व प्राप्ति सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. इस बैठक में नगर आयुक्त, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, मेंटर्स, कार्यपालक पदाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है