24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में ग्राम पंचायत उपचुनाव को लेकर वोटिंग आज

चुनाव कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मतदान कर्मियों,सेक्टर पदाधिकारियों एवं सुरक्षाबलों को संबोधित किया.

शेखपुरा. जिले में ग्राम पंचायत उप चुनाव को लेकर 9 जुलाई को मतदान कराया जायेगा. चुनाव कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मतदान कर्मियों,सेक्टर पदाधिकारियों एवं सुरक्षाबलों को संबोधित किया. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जिला के दो प्रखंडों में चुनाव हेतू वोटिंग कराया जाना है. जिनमें अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मड़रो पंचायत में सरपंच और वरुणा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान कराया जाना है. उधर शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत में मुखिया पद के लिए वोटिंग कराया जाना है. मतदान की प्रकिया सुबह साथ बजे शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान इवीएम मशीन से कराया जा रहा है. अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मड़रों पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच हेतु 14 बूथ बनाया गया, वरुणा पंचायत में समिति सदस्य हेतु 15 बूथ बनाया गया है एवं बेलाव पंचायत अंतर्गत मुखिया पद के लिए 17 बूथ बनाया गया है. जिसमें मतदान के लिए सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं कर्मी की नियुक्ति की गयी है. सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे अपने निर्धारित क्षेत्र में निरंतर गश्ती करेंगे तथा मतदान के अवसर पर विधि-व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही थाना स्तर क्यूआरटी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी तथा गश्ती दल के पदाधिकारी अपने स्तर से भ्रमण करते रहेंगे ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर ससमय निपटा जा सके.

मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं यथा पेयजल, रैम्प, शौचालय एवं बिजली की उचित व्यवस्था करने हेतु सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी मतदान कर्मी ससमय अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे एवं इवीएम तथा चुनाव सामग्री की जांच कर लेंगे. किसी प्रकार की अफवाह अथवा बाधा की स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे.

सभी थानाध्यक्ष और पुलिस बलों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

एसपी ने सभी थानाध्यक्ष,सुरक्षाकर्मियों को अपने स्तर से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील बुथों की पहचान कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती करें. साथ ही हर समय गतिविधि की सी॰सी॰टी॰वी॰ एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी करने का भी निदेश दिया गया ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. सभी दंडाधिकारी,थानाध्यक्षों को अपने स्तर से भ्रमणशील रहने का निदेश दिया गया. मतदान समाप्ति के पश्चात् सभी गश्ती दल-सह-ईवीएम संग्रहण दल तथा मतदान कर्मी के सुरक्षित वापस लौटने की सूचना एकत्रित करेंगे.पंचायत उप निर्वाचन-2025 हेतु जिला स्तर,अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.

जिला नियंत्रण कक्ष करेगा काम

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में जिला के सामजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सुश्री श्वेता कौर रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष संपर्क नंबर 06341-223333 है. जबकि, मो॰ -8757183380 है. अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06341-223254 के प्रभार में अमोद कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय शेखपुरा हैं.इनका मोबाइल नंबर 7033323310 है. अरियरी प्रखंड के नियंत्रण कक्ष मो० नं०-7763893212 के प्रभार में राजेश रजक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, अरियरी एवं प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय के नियंत्रण कक्ष के प्रभार में राकेश कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मो० न० -9821064629 रहेंगे.जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों,कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अग्निशमन दस्ता, वज्रवाहन एवं आश्रुगैस की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel