24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरा बचके : जितना बड़ा कचड़ा फैलायेंगे, उतने ही बड़ी राशि का भरेंगे जुर्माना

शहर में जहां तहां रास्ते पर कचड़ा फैलाने वाले लोगों के लिये एक बुरी खबर है. सीधे साधे कहें तो रास्ते पर आप जितना बड़ा कचड़ा फैलायेंगे, उतने ही बड़ी राशि का जुर्माना भरना पड़ेगा.

बिहारशरीफ. शहर में जहां तहां रास्ते पर कचड़ा फैलाने वाले लोगों के लिये एक बुरी खबर है. सीधे साधे कहें तो रास्ते पर आप जितना बड़ा कचड़ा फैलायेंगे, उतने ही बड़ी राशि का जुर्माना भरना पड़ेगा. दरअसल, इन दिनों नगर निगम रास्ते पर कचड़ा फैलाने वाले लोगों पर पूरी तरह से सख्त हो गया है. अब ऐसे लोगों पर नगर निगम कार्रवाई भी कर रही है. आर्थिक दंड लगाते हुए जुर्माना राशि की वसूली कर रहा है और इसके एवज में जुर्माना राशि की पर्ची भी थमा रहा है. इधर, नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद कचड़ा फैलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

100 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक जुर्माना : सरेरआम सड़क से लेकर गलियों में कचड़ा फैलाने वाले लोगों से 100 रूपये से लेकर 5 हजार रूपये तक जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माना की राशि कचड़े फैलाने के दायरे के अनुसार तय की जायेगी. अगर बात इधर उधर घुमाकर सीधे कहें तो जितना छोटा कचड़ा फैलायेंगे, उतनी ही छोटे राशि का जुर्माना आपको भरना पड़ेगा. लेकिन अगर आपके द्वारा फैलाये गये कचड़ा का दायरा बहुत बड़ा हो जायेगा तो आपको अधिकतम पांच हजार रुपये तक का जुर्माना पॉकेट से भरना पड़ सकता है.

14 लोगों से तीन हजार रुपये वसूला गया जुर्माना : नगर निगम द्वारा बीते सप्ताह में शहर के हॉस्पिटल चौराहा के समीप एवं इसके रास्ते में 14 लोगों को कचड़ा फैलाते पकड़ा गया. इन सभी के ऊपर 100 रुपसे से लेकर 200 रुपये का अर्थदंड लगाया गया और इसकी वसूली की गयी. कुल 14 लोगों से तीन हजार रुपये का जुर्माना राशि वसूला गया है. नगर निगम के सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कचड़ा फैलाने वाले लोगों को आगाह कर दिया है कि ऐसी गलती से परहेज करें.

डस्टबिन में ही फेंके कचड़ा, अन्यथा भरना पड़ेगा जुर्माना : कचड़ा को रास्ते या सड़क पर नहीं फेंककर डस्टबिन में ही फेंके. प्रतिदिन सुबह कचड़ा को सफाई कर्मी को दें ताकि वह उसे कचड़ा प्वाइंट पर एकत्रित कर सके. कचड़ा फेंकने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है और ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel