बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव में मंगलवार सुबह करंट लगने से 31 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अमरजीत शर्मा की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार, बबीता देवी सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं. इसी दौरान वह गलती से टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गयी. घटना की जानकारी तब हुई जब उनके पति की नींद खुली और उन्होंने देखा कि पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है