शेखपुरा. उत्पात विभाग ने जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में छापेमारी कर एक महिला शराब कारोबारी के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के एएसआई धनंजय सिंह ने किया. इस बाबत उत्पाद सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव के एक शराब अड्डे पर की गयी छापेमारी के दौरान लक्ष्मी देवी नामक महिला कारोबारी को छह लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला अनिल चौधरी की पत्नी बतायी गयी है. गिरफ्तार महिला शराबियों के बीच शराब बेच रही थी. छापेमारी के दौरान अड्डे से चार शराबियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला तस्कर के विरुद्ध स्थानीय उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. बाद में महिला कारोबारी को जेल भेज दिया गया. जबकि गिरफ्तार चारो शराबी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां सभी से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है