बिहारशरीफ़ आज गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ, 17 नंबर लघु सिंचाई विभाग, सोहसराय, नालंदा में श्रद्धा एवं भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में सामूहिक जप एवं यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. इस शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में साधकों ने भाग लिया और वैदिक मंत्रों के उच्चारण से संपूर्ण वातावरण को दिव्यता से ओतप्रोत कर दिया. गायत्री जयंती से एक दिन पूर्व, शक्तिपीठ परिसर में 12 घंटे का अखंड गायत्री मंत्र जप प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अखंड जप की पूर्णाहुति आज के दिन गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के अवसर पर विधिवत रूप से की गई. यज्ञ में हजारों आहुतियां दी गईं, जो मानव कल्याण, पर्यावरण शुद्धि एवं विश्व शांति की भावना से समर्पित थीं. यज्ञ अनुष्ठान के पश्चात सभी उपस्थित साधकों को प्रसाद वितरण किया गया. इस पावन आयोजन में श्रीमती कमला देवी एवं श्री रविन्द्र वर्मा ने संयुक्त रूप से यज्ञ संचालन एवं व्यवस्थापन की भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है