सिलाव. नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत नानंद गांव के पास मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मेहदी नगर गांव निवासी शंकर रविदास के रूप में हुई है, जो पेशे से राज मिस्त्री थे. जानकारी के अनुसार, शंकर रविदास सुबह रोज की तरह अपने काम पर जाने के लिए घर से निकले थे और नानंद गांव के पास सड़क किनारे मजदूरों का इंतजार कर रहे थे. तभी एक ट्रैक्टर ने दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर शंकर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल शंकर को तुरंत पावापुरी स्थित वीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन शव देखते ही रो-रोकर बेहाल हो गये. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि शंकर ही पूरे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनका अचानक यूं चले जाना परिवार के लिए बड़ी त्रासदी है. परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है तथा दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है