26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा घायल

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है. होमगार्ड की बहाली में शामिल होने जा रहे दो युवकों में से एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

चंडी थाना के माधोपुर बाजार के पास हुआ हादसाघटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

बिहारशरीफ/ चंडी. नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है. होमगार्ड की बहाली में शामिल होने जा रहे दो युवकों में से एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बुधवार की अहले सुबह माधोपुर बाजार के पास हुआ, जब बाइक सवार युवक की अनियंत्रित गति से चल रही मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी बिजली पोल लदी टेलर गाड़ी से टकरा गई. दुर्घटना में मौके पर ही जान गंवाने वाले युवक की पहचान मणिकांत कुमार, पिता कौशलेंद्र कुमार, निवासी सोहजना, थाना-इसलामपुर के रूप में हुई है. मणिकांत अपने साथी विक्की कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पटना से दीपनगर की ओर जा रहा था, जहां बुधवार को होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया आयोजित की गई थी. गंभीर रूप से घायल विक्की कुमार ने बताया कि दोनों युवक पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे थे और होमगार्ड की भर्ती में भाग लेने के लिए बुधवार तड़के निकले थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जैसे ही वे माधोपुर बाजार के पास पहुंचे, सड़क किनारे खड़ी भारी भरकम बिजली पोल लदी टेलर गाड़ी से उनकी बाइक जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मणिकांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्की घायल अवस्था में सड़क पर गिर पड़ा. राहगीरों की मदद से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टेलर गाड़ी सड़क किनारे इतनी देर से क्यों खड़ी थी और उसमें कोई लापरवाही बरती गई है या नहीं. मणिकांत कुमार की असामयिक मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को तोड़ दिया, बल्कि उस सपने को भी अधूरा कर दिया जो उसने अपने भविष्य के लिए देखा था. वह एक सरकारी सेवा में शामिल होकर परिवार का सहारा बनना चाहता था, लेकिन होमगार्ड की दौड़ में शामिल होने से पहले ही उसकी जीवन-यात्रा समाप्त हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel