22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वट सावित्री पूजन के बाद ससुराल से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

थाना क्षेत्र के परसावां मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

रामगढ़ चौक (लखीसराय). थाना क्षेत्र के परसावां मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गयी. जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के भदौस गांव के बमबम यादव के 21 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न कुमार वट सावित्री पूजन पर रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के दुरडीह गांव में अपनी ससुराल आया हुआ था. मंगलवार की अहले सुबह ससुराल से वापस अपने घर भदौस जाने के दौरान हादसा हुआ. सूचना पर रामगढ़ चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि भदौस निवासी शत्रुघ्न कुमार के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. रामचंद्र की दो पुत्रियों में बड़ी बेटी के पति की भी डेढ़ माह पहले हो चुकी है मौत बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न की शादी विगत वर्ष 14 नवंबर 2024 को दुरडीह गांव निवासी रामचंद्र यादव की पुत्री पूजा कुमारी के साथ अशोक धाम मंदिर में हुई थी. वह सोमवार को वट सावित्री पूजा के लिए ससुराल आया था तथा मंगलवार की सुबह वह बाइक से अपने घर जा रहा था. इधर, दुरडीह गांव से मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र यादव की दो पुत्री थी, जिसमें से बड़ी पुत्री के पति की भी विगत डेढ़ माह पूर्व ही मौत हो गयी थी. अब छोटी पुत्री के पति की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. अपनी चार बहनों में इकलौता भाई था शत्रुघ्न ग्रामीणों के अनुसार मृतक शत्रुघ्न भदौस निवासी बमबम यादव का पुत्र था. बमबम यादव को चार पुत्री है, जिनमें से तीन पुत्री की शादी हो चुकी है. साथ ही मृतक शत्रुघ्न अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था. उसकी मौत से बमबम यादव के परिवार पर भी मानो पहाड़ टूट पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel