बिहारशरीफ. इस्लामपुर के सत्यारगंज मोहल्ले में शनिवार की संध्या एक युवक अपने ही मकान की छत से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे इस्लामपुर के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रविवार को पटना में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सत्यारगंज मोहल्ला निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, मुकेश शनिवार की शाम अपने मकान की छत पर टहल रहा था, इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह छत से नीचे गिर गया. गिरने से उसे सिर व शरीर में गंभीर चोटें आयी थी. मुकेश कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने भी युवक की असामयिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है