23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में BPSC शिक्षक अभ्यर्थी युवती को पिकअप ने रौंदा, सेंटर जाने के दौरान हादसे में हुई मौत

भागलपुर में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में BPSC शिक्षक अभ्यर्थी की मौत हो गयी. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है. जहां कृष्णगढ़ मोढ़ के पास बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हो गयी.

भागलपुर में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में BPSC शिक्षक अभ्यर्थी की मौत हो गयी. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है. जहां कृष्णगढ़ मोढ़ के पास बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार युवती नीलम कुमारी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवती अपने भाई के साथ बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने बाइक से निकली थी. युवती का सेंटर पूर्णिया पड़ा था. इसलिए अहले सुबह 4 बजे वह निकली थी. सुल्तानगंज से ट्रेन पकड़कर उसे जाना था. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंद दिया.

सड़क हादसे में शिक्षक अभ्यर्थी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर अपने भाई के साथ युवती नीलम कुमारी सवार थी. जो शिक्षक नियुक्ति परीक्षा देने जा रही थी. नीलम कुमारी का एग्जाम सेंटर पूर्णिया था. वह अहले सुबह सुल्तानगंज के गनगनिया से अपने भाई के साथ बाइक पर निकली. सुल्तानगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़कर उसे पूर्णिया जाना था. लेकिन रास्ते में ही एक पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवती नीलम कुमारी की मौत हो गयी. मृतका गनगनिया निवासी रमाकांत मंडल की बेटी थी. वहीं पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया. पुलिस वाहन मालिक का पता लगा रही है. मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए JLNMCH भागलपुर भेज दिया गया.

ट्रक-ऑटो में भीषण टक्कर, एक की मौत

इधर भागलपुर में शुक्रवार को एक और सड़क हादसा हुआ. जहां एक ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हुई है. घटना नवगछिया के तेतरी क्षेत्र की है. जहां एक ऑटो में भरकर कुछ यात्री जा रहे थे. अचानक एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ऑटो में सवार यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. यात्री सड़क पर जा गिरे और गंभीर रुप से जख्मी हो गए. कुल 5 यात्री इस घटना में जख्मी हुए. जिन्हें इलाज के लिए JLNMCH भागलपुर लाया गया. जख्मी में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. सभी घायल भागलपुर के ही बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बिहार में अदाणी ग्रुप 10 गुना फैलाएगा अपना कारोबार, इन जिलों में 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार..
सड़क दुर्घटना में घायल सिपाही रंजन ठाकुर पटना रेफर

बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घायल सिपाही रंजन ठाकुर का पटना में इलाज चल रहा है. दुर्घटना में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया था. जहां से बेहतर उपचार के लिए सिपाही को पटना रेफर कर दिया गया था. बता दें कि बुधवार की रात को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे गड़े पोल से सिपाही की बाइक टकरा गयी थी जिसमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रंजन ठाकुर बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

भागलपुर निवासी रेलवेकर्मी की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत वादे गांव के लड्डू मंडल के पुत्र सौरभ कुमार मंडल(24) की मौत हरियाणा के भिवानी में हो गयी. वह भिवानी में रेलवे ग्रुप डी में कार्यरत था. उसकी नियुक्ति वर्ष 2019 में हुई थी. गुरुवार को युवक का शव गांव पहुंचा, तो गांव में मातम छा गया. उसे देखने लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों ने बताया कि सौरभ स्टेशन मास्टर की बाइक से तोशम बाइपास जा रहा था. इस दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके निधन से गांव के लोग दुखी हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel