बक्सर
. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है बक्सर जिले में गंगा चेतावनी बिंदु से महज अब 1.59 मीटर नीचे बह रही है. जिसे लेकर गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा गया है. जबकि शहर के सभी गंगा घाटों की सीढ़ियां पानी से डूब गयी हैं. वही इसकी सहायक नदी कर्मनाशा में भी पानी अब तेजी से बढ़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कभी गंगा का जलस्तर चार सेंटीमीटर तो कभी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के कारण गंगा की बढ़ने की रफ्तार जारी है. सोमवार 3 बजे तक बक्सर में गंगा का जलस्तर 57. 73 मीटर दर्ज किया गया. जिले में गंगा का जलस्तर की चेतावनी स्तर 59.320 मीटर है. जबकि खतरा का निशान 60.320 मीटर है. बाढ़ नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है. ऐसे में गंगा के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों के बीच बाढ़ की संभावना मंडराने लगी है. कई जगहों पर गंगा के कटान से दियरा इलाके के ग्रामीण दहशत में आ गये हैं. हालांकि बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. विभाग के कार्यपालक अभियंता कन्हैया कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए बक्सर- कोईलवर तटबंध पर एक किमी की दूरी पर एक-एक चौकीदार प्रतिनियुक्त किये गये है. वही कटाव वाले जगहों पर पानी का फैलाव रोकने के लिये पांच लाख बालू की बैग भरकर तैयार रखा गया है. उल्लेखनीय है कि जिले में गंगा तटीय इलके के लोगों को बाढ़ आने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ जगहों पर लोगों का बसेरा बांध पर बन जाता है. ऐसे में जन जीवन पूरी तरह प्रभावित होता है.वही दूसरी ओर गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियरा इलाके के लोगों में भय व्याप्त होने लगा है. कार्यपालक अभियंता की मानें तो गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर दियरा इलाके में बांध पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि गंगा में हर साल आने वाली बाढ़ से बक्सर, चौसा, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड की तकरीबन सवा लाख की आबादी प्रभावित होती है. तकरीबन 30 पंचायतों में बाढ़ का खतरा रहता है. वही दूसरी ओर चक्की संवाददाता के अनुसार चक्की प्रखंड में बढ़ते हुए गंगा के जलस्तर से प्रखंड क्षेत्र के जवही दीयर पंचायत का कुछ हिस्से में बाढ़ से प्रभावित हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है