ब्रह्मपुर. नगर पंचायत स्थित मुख्य शिव मंदिर जाने वाली सड़क के तीन जगह पर जल जमाव की समस्या से श्रद्धालुओं समेत नगरवासी परेशान हैं. मुख्य रोड के ब्रह्मपुर चौरस्ता से कुछ दूर आगे तथा स्टेट बैंक, डाकघर के सामने रोजाना ही जलजमाव की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है. जलजमाव के चलते सड़क पर कई गड्ढे भी हो गए हैं. जिसमें छोटे-छोटे वहां अक्सर पलट जा रहे हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं. नगर पंचायत की इसी लापरवाही के चलते सावन की चार सोमवारी तथा शिवरात्रि के दिन लाखों श्रद्धालु जल जमाव तथा नालियों के बीच आते जाते रहे. जिसको लेकर उनमें निराशा के साथ आक्रोश भी देखा गया. लेकिन नगर पंचायत श्रद्धालुओं के लिए भी जल जमाव की समस्या को दूर नहीं कर सका. जानकार लोगों ने बताया कि सड़क पर से जल जमाव को दूर करने के नाम पर विभिन्न तरह के मशीनों को लगाकर काफी पैसे की निकासी जरूर कर ली गई, लेकिन समस्या थोड़ी भी दूर नहीं हो सकी है. इसी को लेकर पूरे क्षेत्र में यह चर्चा है कि जल जमाव नगर पंचायत के अधिकारियों प्रतिनिधियों के लिए कमाई का जरिया बन गया है. कहते हैं पदाधिकारी सड़क व नाला निर्माण के बाद ही जलजमाव की समस्या दूर हो पायेगी. सतेन्द्र कुमार बर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है