21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: श्रीरामेश्वर मंदिर परिसर में कल से होगा 17 वें धर्मायोजन का शुभारंभ

सर्वजन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम के 17 वें धर्मायोजन में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री मारकण्डेय पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा

बक्सर

. सर्वजन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम के 17 वें धर्मायोजन में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री मारकण्डेय पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. सांसारिक दृष्टिकोण से श्री मारकण्डेय पुराण अत्यंत दिव्य और अन्य पुराणों से इसका महत्व, विशेषता, प्रभाव व कल्याणकारी उद्देश्य अलग है, अतएव इस महापुराण की कथा का श्रवण करना अत्यंत सौभाग्य का विषय है. सात दिवसीय धर्मायोजन का शुभारंभ 13 जून को नगर के रामरेखाघाट स्थित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में होगा. जिसका समापन 20 जून को भंडारे में प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा. यज्ञ को लेकर 13 जून की सुबह 07 बजे कलश के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी और शाम को कथा का श्रीगणेश किया जाएगा. सात दिनों तक श्री मारकण्डेय पुराण की कथा आचार्य श्रीकृष्णानंद जी पौराणिक ”शास्त्री जी” सुनायेंगे. महा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कारिंदे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

तैयारियों को लेकर बैठक में हुए विमर्श : सर्वजन कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक मंदिर परिसर में हुई. जिसमें महायज्ञ की तैयारियों को लेकर आपसी विमर्श किए गए. बताया गया कि समिति के तत्वावधान में 17 वर्ष पूर्व धर्मायोजन का शुभारंभ किया गया है. उसके बाद प्रति वर्ष इसका आयोजन होता है और 18 पुराणों में से किसी एक पुराण की कथा व श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत श्री कृष्णानंद जी पौराणिक के श्रीमुख से सिद्धाश्रम की इस सिद्ध भूमि पर इस बार श्री मारकण्डेय पुराण की कथा सुनायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel