22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम का मिजाज बदला, डुमरांव में 21.8 एमएम दर्ज हुई बारिश

इलाके में मंगलवार की देर शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मंगलवार की देर रात हल्की बारिश होने से किसानों को खेती की उम्मीद जगी है.

डुमरांव. इलाके में मंगलवार की देर शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मंगलवार की देर रात हल्की बारिश होने से किसानों को खेती की उम्मीद जगी है. डुमरांव बुधवार की सुबह 8 बजे 21.8 एमएम बारिश दर्ज की गयी. वहीं इलाके में अहले सुबह से ही कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश होने से खेतों में नमी आयी है, किसानों ने बताया कि पूर्वा हवा के साथ बुधवार को दिनभर बारिश की फुहार होती रही, लोगों ने कहा कि अगर तेज हवा नहीं रहता तो बारिश का जोर और बढ़ता, लेकिन अभी इस बारिश से खेतों में जो किसान धान की रोपनी कर चुके उन्हें इसका लाभ मिलेगा, तथा जो बाद में खेतों में धान के बीज तैयार हो रहे उसे भी इस बारिश का फायदा मिलेगा, किसानों ने बताया कि बारिश को लेकर किसान जहां चिंतित हो रहे थे, अब इस हल्की बारिश के होने से खेती की उम्मीद थोड़ी जगी है लोगों ने कहा कि लगातार कुछ दिन इसी तरह से मौसम का साथ मिल जाये और झमाझम बारिश हो तो किसानों के खेतों में धान रोपनी का काम पूरा हो जायेगा, लेकिन अभी तक झमाझम बारिश नहीं होने से धान रोपनी के काम में तेजी नहीं आ रही है, लोगों ने बताया कि खेतों में अभी कहीं भी बारिश का पानी जमा नहीं हुआ है अगर बारिश का पानी जमा हो जाए तो धान रोपनी के काम में तेजी आ जायेगी, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से मौसम के कारण गर्मी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी, अब मौसम के बादलाव होने से उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, इस बाबत किसान सलाहकार दीलिप कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात डुमरांव में हल्की बारिश हुई जिसे बुधवार की सुबह 8 बजे 21.8 एमएम दर्ज किया गया है, उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से मौसम का मिजाज बना रहा, तो खेती के काम किसानों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel