डुमरांव
. डुमरांव स्थित ऐतिहासिक जंगली शिव मंदिर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे विशेष धार्मिक आयोजन किया गया. इसमें 251 जोड़ों ने सामूहिक महारुद्राभिषेक अनुष्ठान में भाग लिया. रुद्र सागर सेवा संस्थान के व्यवस्थापक राजेश सैनी और सचिव रवि शंकर चौबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वैदिक विधि से संपन्न इस अनुष्ठान में कई विद्वान पुरोहितों ने अभिषेक कराया। इनमें आचार्य विंध्याचल ओझा, पंडित संजीव मिश्रा, पंडित रोहित ओझा, पंडित बलिराम उपाध्याय, पंडित अरुण चौबे, पंडित शशि तिवारी शामिल रहे. मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और शिव प्रेम से सराबोर वातावरण बना रहा. रुद्राभिषेक के दौरान मंत्रोच्चारण की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष से सारा वातावरण शिवमय हो गया. श्रद्धालु भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन और अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त कर आत्मिक शांति का अनुभव कर रहे थे. कार्यक्रम में रवि शंकर पाठक, सोनू ओझा, आदित्य पांडेय, विशाल चौबे, शिबू दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. मंदिर प्रांगण में गंगाजल, दूध, दही, शहद, घृत और बेलपत्र से विधिपूर्वक शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया.इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों में सजी धजी कतार में खड़ी रहीं और पुरुष श्रद्धालु शिव भजनों में लीन रहे. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.सामूहिक महारुद्राभिषेक आयोजकों के अनुसार जनकल्याण, सुख-शांति और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए किया गया.यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और धर्म की शक्ति का परिचायक बना.रुद्र सागर सेवा संस्थान की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है