बक्सर .
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तस्कर तरह-तरह की तरकीब अपना कर शराब तस्करी का धंधा कर रहे हैं. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के विश्रामपुर से एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ. तस्कर मिट्टी काटने व भराई करने वाली मशीन में बने तहखाना में शराब छिपाकर ले जा रहा था, लेकिन पुलिस को भनक लगने के कारण उसके मंसूबे पर पानी फिर गया. पुलिस को यह कामयाबी रविवार की आधी रात के बाद मिली. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मिट्टी काटने वाली मशीन, एक ट्रैक्टर व शराब को जब्त कर तस्कर को भी दबोच लिया गया है.उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 276.40 लीटर है. गिरफ्तार तस्कर सन्नी प्रसाद उर्फ साहदेव के रूप में हुई. वह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवांस गांव निवासी शंभू सिंह का पुत्र है. पुलिस के मुताबिक वह मिट्टी कटाई की आड़ में शराब तस्करी का धंधा करता था. जिसकी भनक लगते ही धावा बोलकर विश्रामपुर जाने के दौरान मशीन को रोका गया और तलाशी ली गई. जिसके तहखाने में 8 पीएम ब्रांड की 32 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद हुई. जाहिर है कि प्रति कॉर्टन 48 पीस शराब पैक रहती है. जिसकी कुल मात्रा 276.40 लीटर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है