चौसा.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास सामने पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर के ट्राली में बनाये गए तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. इस दौरान एक नाबालिग को भी पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर के जरिए यूपी से शराब की खेप की जिले में आ रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना की टीम ने यादव मोड़ पर जांच के तहत एक ट्रैक्टर को रोका. जांच के दौरान ट्रॉली में एक खास तहखाना मिला, जिसमें विदेशी शराब के कई दर्जन कार्टन छुपाकर रखे गए थे. छापेमारी में कुल 336.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. ट्रैक्टर चला रहा युवक नाबालिग निकला, जिसे हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस का कहना है कि यह शराब तस्करी का सुनियोजित प्रयास था और इसमें बड़े शराब तस्करों का हाथ होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है