30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 41 मजिस्ट्रैट के जिम्मे होगी सुरक्षा व्यवस्था

ब्रह्मपुर के बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को जायजा लिया.

ब्रह्मपुर. जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह व पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सावन का पवित्र महीना में ब्रह्मपुर के बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुरुूवार को जायजा लिया. अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण करने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए. दोनों अधिकारियों ने ब्रह्मपुर के बाबा के मंदिर परिषद में पहुंचकर यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को देखा तथा होने वाली भीड़ के लिए कई तरह के निर्देश भी दिए. अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया तथा बैरिकेडिग करने का निर्देश भी दिए. ताकि अधिक गहराई में कोई न जा सके. तलाब में नौका के साथ गोताखोर तथा महाजाल की व्यवस्था करने का भी आदेश दिए. श्रद्धालुओं के लिए रात दो बजे मंदिर का दरवाजा खोला जाएगा. दवा के साथ मेडिकल टीम को एम्बुलेंस के मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया. वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए एन एच 922 का एक लेन पर वाहनों का आवागमन बंद रहेंगा. जिससे कंवरियों को जल लेकर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. जिलाधिकारी ने मंदिर में निरीक्षण करने के बाद नगर पंचायत के वार्ड नं 12 महादलित बस्ती पहुंचे व मतदाता पुनरीक्षण कार्य निरीक्षण करने के साथ ही बीएलओ से पूरी जानकारी लेते हुए शीघ्र कार्य को निष्पादन करने को कहा. इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी राकेश सिंह, एसडीपीओ असफाक अख्तर अंसारी,बीडीओ सोनू कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद बर्मा व समिति के ओंकार नाथ पांडेय, समाजसेवी सिकंदर यादव मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel