22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: इनोवा और मोटर साइकिल के साथ 49 पेटी शराब जब्त

थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रास्ते एन एच 922 पर जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 49 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ब्रह्मपुर. थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रास्ते एन एच 922 पर जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 49 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक इनोवा व एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर बगेन गोला थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी बबलू सिंह बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रास्ते एन एच पर जाने वाली सड़क से वाहनों पर भारी मात्रा में शराब की खेप जा रही है. उक्त मार्ग पर वाहन जांच अभियान शुरू कर दी गयी. जांच के कुछ देर बाद बलुआ की तरफ से एक इनोवा तेज गति से एन एच की तरफ आ रही थी. उन्हें एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देख भाग गए. इनोवा में सवार वाहन चालक के साथ भारी मात्रा में शराब को जब्त कर ली गयी. साथ ही मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने इनोवा की जब तलाशी ली, तो इनोवा से 49 पेंटी में 400.46 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब को जब्त कर थाने ले आयी. साथ ही इनोवा कार व मोटरसाइकिल के साथ इनोवा चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कार थाने ले आयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया 400.46 लीटर शराब के साथ एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक इनोवा व एक मोटरसाइकिल जब्त की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel