बक्सर.
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी का धंधा थम नहीं रहा है. नशे के सौदागर मद्य निषेध अधिनियम की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए हर बार नए-नए तरकीब अपनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने से बाज नहीं आते हैं. आए दिन भारी मात्रा में पकड़ी जा रही शराब की खेप इसकी मिसाल है. इस कड़ी में मद्य निषेध विभाग की टीम को अहम सफलता मिली है. पिछले चौबीस घंटे के अंदर गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट से दो ट्रकों से 6,590 लीटर शराब बरामद हुई है. जिसमें अलग-अलग ब्रांडों की देसी, विदेशी व बियर हैं. पुलिस ने बरामद शराब के साथ दोनों कंटेनर ट्रकों को जब्त कर ली है और दो तस्करों को दबोच लिया है. मद्य निषेध पदाधिकारी के मुताबिक चेकपोस्ट पर रविवार देर रात एक राजस्थान नंबर के कंटेनर ट्रक को जांच के लिए रोका गया. ट्रक में चप्पलों के कार्टन के नीचे छिपाकर रखी गयीं 50 कॉर्टन में 600 बोतल विदेशी शराब बरामद हुईं. जिसकी कुल मात्रा 450 लीटर है. मौके से राजस्थान के झुंझुनूं निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि शराब की खेप के साथ वह आगरा से गुवाहाटी जा रहा था. जिसे असम में खपाने की योजना थी. इसी तरह सोमवार को वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई. जिसमें ट्रक से 5959.50 लीटर बीयर एवं 181.44 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब की कुल 6,140.94 लीटर है. बरामद शराब व ट्रक को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला स्थित बड़ौद के वंशी कंडारा के रूप में हुई. जो शराब की खेप उतर प्रदेश के आगरा से झारखंड ले जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है