बक्सर. साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर ठगों ने बिजली मीटर अपटूडेट करने का झांसा देकर बैंक खाता से 92 हजार उड़ा दिया. इस संबंध में यूपी के गाजीपुर जनपद अंतर्गत मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मुर्कीअगाध गांव के निवासी सूर्यकांत सिंह यादव द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है. पीड़ित का कहना है कि वह शहर के नई बाजार मठिया मोड़ के नजदीक सेवा धाम के पीछे अपनी जमीन पर नया मकान बनवा रहा है. उसी को लेकर बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है. उसी क्रम में उनके मोबाइल पर कॉल कर उनका नाम बताया गया और मीटर को अपटूडेट कराने के लिए भेजे गए लिंक पर 13 रुपये पेमेंट करने की बात कही गई. उक्त लिंक पर वे ज्योंही 13 रुपये पेमेंट किए उनका मोबाइल हैंग हो गया और चालू हुआ तो चार बार में 92 हजार रुपये ट्रांसफर हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है