बक्सर .
एक दिन पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में हुए गोली कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अशोक गोप इस्माइलपुर का ही निवासी है. इस कांड में जख्मी मुन्ना राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कुल छह लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. उन्हीं प्राथमिकी अभियुक्तों में अशोक गोप शामिल है. इसकी पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. स्थानीय रेलवे कॉलोनी के पास स्थित इस्माइलपुर मुहल्ला में मंगलवार को गोलीबारी की घटना हुई थी. पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने मुन्ना राम पर हमला बोल उन्हें गोली मार दी थी. जिससे वह जख्मी हो गया था. घटना में जख्मी मुन्ना ने बताया था कि इस्माइलपुर के रहने वाले रंकू अंसारी का पुत्र मोदी अंसारी उर्फ अफरोज अंसारी तथा अशोक राम का पुत्र गोरख रावत उर्फ गोरख राम ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.एसपी ने गठित की विशेष टीमदिन दहाड़े हुई इस घटना को पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने गंभीरता से लिया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में पुलिस सक्रिय हो गई है और छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है