22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

प्रखंड के सुगहर गांव में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें पहले दिन ब्रजेश जी महाराज के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

राजपुर. प्रखंड के सुगहर गांव में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें पहले दिन ब्रजेश जी महाराज के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा यज्ञ मंडप से होकर गाजे -बाजे एवं सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ धर्मावती नदी के बसही शिवपुर नदी घाट पर पहुंचा.संत बाबा के सानिध्य में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने गंगा नदी से कलश में जल भरकर जय घोष किया. वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर श्रद्धालु भक्त जल भर कर सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल के लिए रवाना हो गए. माथे पर कलश लेकर महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव का जय घोष करते हुए श्रद्धा एवं आस्था के साथ आगे बढ़ रहे थे. शनिवार के दिन अग्नि मंथन कर हवन पूजन शुरू होगा. जिसमें यज्ञाचार्य एवं विद्वान पंडित मौजूद रहेंगे.अग्नि का प्रज्ववलन होते ही यज्ञशाला की परिक्रमा श्रद्धालु भक्त प्रारंभ कर देंगे. पूज्य प्रेम मूर्ति दास ब्रजेश जी महाराज ने कहा कि यज्ञ सत्य विचार का है. यज्ञ में आकर अपने पाप का नाश कर पुण्य की प्राप्ति करने के लिए सत्य की ज्ञान के लिए यज्ञ होता है. समाज की वर्तमान व्यवस्था पर कहा की जो विद्यालय पहले ज्ञान का केंद्र था वह व्यवसाय हो गया है. अस्पताल में जहां डॉक्टर भगवान के रूप होते थे आज जल्लाद हो गए हैं.इन सारी व्यवस्थाओं में कहीं ना कहीं यह समाज दोषी है. जिन गलतियों में सुधार कर समाज में एक अच्छा प्रभाव डालें वही यज्ञ है.जिस यज्ञ में लोग आकर अपने इस तरह के विचारों को खत्म कर नए विचार के साथ आगे बढ़े.आगामी 31 मई तक चलने वाले इस यज्ञ में प्रतिदिन कथावाचन,रामलीला एवं रात्रि 9:00 बजे से 12:00 तक रासलीला होगा.इस यात्रा में पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव, मनोज यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह यादव, महंत सुरेंद्र जी महाराज,शेखर यादव, सरोज चौहान, सुरेंद्र तिवारी के अलावा अन्य लोग इस शोभा यात्रा में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel