चौसा
. कैमूर की पहाड़ियों में बसे बाबा गुप्तेश्वरनाथ पर श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ो कांवरियोंं का जत्था शनिवार को रवाना हो गया. चौसा स्थित महादेवा घाट पर पवित्र गंगा नदी से जलभरी किया गया और कंधे पर कांवर ले मुख्यमार्ग के रास्ते रवाना हुए. जलभरी को ले महादेवा घाट पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और बोलबमं के नारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. बतादें की सावन माह के हरेक शुक्रवार और शनिवार को कोचस, करहगर, भभूआं, चेनारी, सासाराम आदि जगहों से सैकड़ों के तादात मे कांवरियां चौसा के गंगा नदी से जलभरी कर कांवर कांधे पर ले 105 किलोमीटर पैदल चलकर अथवा विभिन्न वाहनों से बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर प्रत्येक सोमवार को जल चढ़ाते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है