बक्सर. रामरेखाघाट स्थित पुराना घाट एवं घाट पर बना चांदनी काफी जर्जर हो गया है. चांदनी का निर्माण अंग्रेज काल में लगभग 100 साल पूर्व में कराया गया था. जो आज काफी जर्जर हो गया है. छत में लगाया गया पट्टिया लटक गयी हैं. वहीं छत में लगाया गया लोहे का गाटर सड़कर टूट गया है. जिससे कभी भी रामरेखाघाट के पुराना घाट पर बड़ा हादसा हो सकता है. कभी भी छत गिर सकता है. छत पूरी तरह से हवा में लटक गया है. जिससे धार्मिक कार्यों को लेकर घाट पर पहुचंने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही प्रशासनिक व नगर परिषद की उदासीनता से पुराना घाट स्थित चांदनी बड़ी घटना का गवाह बन सकता है. ऐतहासिक एवं धार्मिक महता वाले गंगा घाट पर पुराना घाट होने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालु सीधे पुराने घाट पर ही पहुंचते है. जहां काफी भीड़ प्रतिदिन श्रद्धालुओं की रहती है.
100 साल पुराना चांदनी जर्जर : ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता उत्तरायणी बहने वाली मां गंगा में श्रद्धालुओं के स्नान एवं पूजा अर्चन को लेकर अंग्रेज के काल में ही चांदनी एवं पक्का घाट का निर्माण कराया गया था. जो फिलहाल जर्जर हो गया है. घाट पर टूट गया है. टूट कर गंगा के पानी में लटक गया है. जिसके कारण घाट पूरी तरह से खतरनाक बन गया है. घाट एवं चांदनी का निर्माण एक सौ साल पूर्व कराया गया था. जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है. चांदनी का गाटर टूट गया है. जिससे छत अब लटक गया है. कभी भी धाराशायी हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर परिषद से की गई है. अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है. यदि शीघ्र कार्य नहीं कराया गया तो यह बड़ा हादसा का शिकार बन सकता है.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
चांदनी को नये लुक में बनाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव पास होते ही उसका जीर्णाद्धार कार्य पूरा कर लिया जायेगा. नेयमतुल्ला फरीदी, चेयरमैन प्रतिनिधि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी