Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के नवसृजित नगर पंचायत चौसा के खेल प्रेमी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. वार्ड संख्या 11 स्थित मौजा कनक नारायणपुर और अखौरीपुर गोला की 2.81 एकड़ जमीन पर अब आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. यह फैसला नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति और सामान्य बोर्ड की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इस ऐतिहासिक बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की.
प्रस्ताव के अनुसार, पहले से खेल मैदान के रूप में चिन्हित इस भूमि को अब आधुनिक स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसमें ओपन जिम, रनिंग ट्रैक और बहुआयामी खेल सुविधाएं शामिल होंगी. इस योजना को ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत राज्य सरकार के खेल विभाग को भेजा गया है.
खेल निदेशक ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र
कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की मंजूरी के लिए खेल निदेशक, जिलाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसके अतिरिक्त अंचल पदाधिकारी को भूमि मापी कर संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा, “यह परियोजना चौसा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. युवाओं को अब अपने गांव में ही बेहतर खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल सकेगा. भविष्य में यहां जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी.”
युवाओं को मिलेगा बेहतर अवसर
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह परियोजना सफलतापूर्वक लागू होती है, तो चौसा जिले में खेल क्षेत्र का एक मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा. यह पहल न सिर्फ युवाओं को बेहतर अवसर देगी, बल्कि चौसा को खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगी. नगर पंचायत की यह पहल खेल के क्षेत्र में चौसा के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है.