23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मंच

Bihar News: बक्सर के चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में बड़ी पहल की गई है. वार्ड संख्या 11 में 2.81 एकड़ जमीन पर आधुनिक स्टेडियम विकसित किया जाएगा. जहां युवाओं को खेल के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के नवसृजित नगर पंचायत चौसा के खेल प्रेमी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. वार्ड संख्या 11 स्थित मौजा कनक नारायणपुर और अखौरीपुर गोला की 2.81 एकड़ जमीन पर अब आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. यह फैसला नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति और सामान्य बोर्ड की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इस ऐतिहासिक बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की.

प्रस्ताव के अनुसार, पहले से खेल मैदान के रूप में चिन्हित इस भूमि को अब आधुनिक स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसमें ओपन जिम, रनिंग ट्रैक और बहुआयामी खेल सुविधाएं शामिल होंगी. इस योजना को ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत राज्य सरकार के खेल विभाग को भेजा गया है.

खेल निदेशक ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की मंजूरी के लिए खेल निदेशक, जिलाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसके अतिरिक्त अंचल पदाधिकारी को भूमि मापी कर संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा, “यह परियोजना चौसा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. युवाओं को अब अपने गांव में ही बेहतर खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल सकेगा. भविष्य में यहां जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी.”

युवाओं को मिलेगा बेहतर अवसर

खेल विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह परियोजना सफलतापूर्वक लागू होती है, तो चौसा जिले में खेल क्षेत्र का एक मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा. यह पहल न सिर्फ युवाओं को बेहतर अवसर देगी, बल्कि चौसा को खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगी. नगर पंचायत की यह पहल खेल के क्षेत्र में चौसा के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है.

Also Read: Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर बिहार! इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इन आधुनिक मशीनों से हो रही जांच

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel