22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर गिरफ्तार

A smuggler riding a bike arrested

बक्सर .

मद्य निषेध विभाग की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली. टीम द्वारा तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोच लिया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया. पुलिस को यह कामयाबी शुक्रवार को शहर के बीचोंबीच रामबाग मुहल्ला के पास मिली. उनके पास से दो बाइक व 108 लीटर शराब बरामद की गयी है. जिसे जब्त करने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ की और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि उतर प्रदेश से शराब लाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एएसआई संजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा धावा बोलकर उन्हें शराब के साथ पकड़ा गया, जब वे जहाज घाट से बाइक पर शराब लेकर खपाने के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस को देख एक तस्कर अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया, जबकि दूसरे को दबोचने में सफलता मिल गई. गिरफ्तार आरोपित की पहचान शहर के मल्ला टोली निवासी दीनबंधु चौधरी के पुत्र जयप्रकाश चौधरी के रूप में हुई. जबकि फरार होने वाले की पहचान मल्लाह टोली निवासी गुरु चौधरी के पुत्र अंगद चौधरी के रूप में की गई है. उनके पास से नीले रंग की अलग-अलग दो अपाचे बाइक के अलावा देसी व विदेशी ब्रांड की 108.480 लीटर शराब बरामद की गई है. जिसमें देसी शराब की मात्रा 36 लीटर तथा विदेशी ब्रांड की 72.480 लीटर है. उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी हेतु उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel