Bihar Crime News: बिहार के बक्सर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में बुधवार देर शाम हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. हथियार से लैस अपराधी ने एक दो वर्षीय मासूम बच्ची को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने जमकर बवाल करते हुए सड़क जाम कर आगजनी की.
मृत बच्ची की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर निवासी रंजन साव की पुत्री निकिता कुमारी (2 वर्ष) के रूप में की गई है. वह अपनी मां निर्जला कुमारी के साथ मानोपुर गांव स्थित नाना अमरजीत साह के घर आई हुई थी, जहां किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.
नशे में धुत था अपराधी
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी छोटू महतो शराब के नशे में धुत था और हाथ में हथियार लिए अमरजीत साह के घर पहुंचा. वह बार-बार अमरजीत को आवाज दे रहा था, लेकिन जब वह नहीं मिला तो अचानक गुस्से में आकर बाहर खेल रही बच्ची निकिता को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने सड़क को जाम कर टायर जलाए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.
घटनास्थल पहुंचे खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता
सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किय. वहीं, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.
डीएसपी रबिन्द्र मोहन ने क्या बताया?
तेघरा डीएसपी रबिन्द्र मोहन ने बताया कि आरोपी छोटू महतो का आपराधिक इतिहास रहा है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. फिलहाल, पुलिस ने पूरे गांव में छापेमारी शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.