21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: थाने की हाजत से बाइक चोरी का आरोपित फरार

पुलिस को चकमा देकर नगर थाना की हाजत से एक बाइक चोर फरार हो गया. उसे बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाया गया था.

बक्सर

. पुलिस को चकमा देकर नगर थाना की हाजत से एक बाइक चोर फरार हो गया. उसे बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. फरार आरोपित सूरज गुप्ता इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर निवासी विनोद गुप्ता का पुत्र है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. पिछले दिनों शहर के बाइपास रोड स्थित एक अस्पताल और आंबेडकर चौक के पास एक मैरिज हॉल से बाइक चोरी की घटनाएं हुई थी. जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने 6 जून को उसे गिरफ्तार कर थाना लायी.

इसके बाद उसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी गयी दोनों बाइक भी बरामद हो गयी. गिरफ्तारी के बाद सूरज को नगर थाना के हाजत में रखा गया था. उसी दौरान उसने शौच जाने की बात कहकर शोर मचाने लगा. थाना में कोई संतरी नहीं रहने के कारण ओडी प्रभारी रमन राउत की अनुमति से ड्यूटी पर तैनात मुंशी अजीत कुमार ने उसे थाना भवन के पीछे बने बाथरूम तक ले गया. उसी दौरान थाना परिसर में किसी अन्य मामले को लेकर हंगामा होने लगा और मुंशी का ध्यान बंट गया. उसी क्रम में सूरज ने मौका देखकर महिला स्नानागार के रास्ते थाना की बाउंड्री वॉल फांदकर फरार हो गया. अभियुक्त के भागने की भनक लगते ही पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह थाना के पीछे स्थित बैंक और अन्य इमारतों के बीच गायब हो गया. काफी देर तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel