28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अनुमंडलीय अस्पताल से बिना सूचना दिये गायब रहे अल्ट्रासाउंड चिकित्सक पर हुई कार्रवाई

युवा भाजपा नेता दीपक यादव के नेतृत्व में युवाओं ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव परिसर में भ्रष्टाचार अराजकता लेट लतीफ एवं आए दिन हो रहे गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर बवाल किया गया.

डुमरांव.

युवा भाजपा नेता दीपक यादव के नेतृत्व में युवाओं ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव परिसर में भ्रष्टाचार अराजकता लेट लतीफ एवं आए दिन हो रहे गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर बवाल किया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर में कोई भी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे, घटना के बाद अनुमंडलीय पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार एवं जिला चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर ने मामला को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया , ज्ञात हो कि बिना किसी सूचना के अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर अक्सर गायब रहते है. वही सुबह से ही महिला चिकित्सक डॉक्टर प्रेमा कुमारी ने मरीज को अल्ट्रासाउंड जांच लिखा था लेकिन किसी का भी जांच नहीं हो पाया , वही 11 बजे तक दंत चिकित्सक भी मौजूद नहीं थे तथा इस पूरे प्रकरण के बाद अस्पताल मैनेजर भी गायब थे.

ज्ञात हो की एक दिन पूर्व ही पूर्व उपमुख्य पार्षद व् भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा अपने माता का जी का इलाज कराने अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे जहां अस्पताल कर्मियों ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए गुंडागर्दी का परिचय दिया था, इन सभी मुद्दों पर मुखर होते हुए भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में व्याप्त अराजकता भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के खिलाफ आज आवाज उठाई गई है. जब तक दोषियों पर कार्रवाई नही होगी हम लोग चुप बैठने वाले नहीं है नहीं तो आने वाले दिनों में सिविल सर्जन का घेराव करते हुए समाहरणालय परिसर को भी घेरा जाएगा. हमलोग समाधान चाहते हैं अस्पताल परिसर के कर्मियों ने अपने गलत कृत्यों से सरकार को भी बदनाम करके रखा है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर भाजपा नेता अभिषेक रंजन, संटू मित्रा, मुखिया सिंह कुशवाहा, नगर अध्यक्ष विजय कुशवाहा, पूर्व नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, शिवजी शर्मा, आकाश कुमार, सुनील सिंह, राहुल सूर्यवंशी, अजय राय सहित कई युवा मौजूद थे.यह मामला संज्ञान में आया है अनुमंडलीय अस्पताल के अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक बिना कोई सूचना दिए अपने ड्यूटी से गायब थे. अस्पताल के डीएस को भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी. स्वाभाविक है इतनी गर्मी में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा. इस मामले पर उक्त कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड का संचालन करने वाले डॉ प्रेमचंद प्रसाद से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके लापरवाही के कारण सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से भी मुक्त कर दूसरे चिकित्सक को प्रभारी बना दिया गया है.

डॉ शिव प्रसाद चक्रवर्ती सिविल सर्जन: बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel