बक्सर
. नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए डीएम के निर्देश पर शनिवार को अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की गयी. नोडल पदाधिकारी कार्मिक प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि सभी विभागों से कर्मियों की अद्यतन सूची प्राप्त करेंगे. नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतदान एवं मतगणना से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को ससमय प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे. नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र की संख्या के आलोक में मतदान सामग्रियों, प्रपत्रों की आवश्यकता का आकलन करते हुए जिला पंचायत कार्यालय बक्सर को अधियाचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार इवीएम का आकलन कर लेंगे तथा रेंडमाइजेशन के लिए कार्रवाई करेंगे. नोडल पदाधिकारी नगर निकाय निर्वाचन कोषांग को निर्देशित किया गया कि सभी कोषांगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें आवश्यक सामग्रियों को तत्परता से आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही समय समय पर आयोग से प्राप्त निर्देशों से सभी पदाधिकारी को अवगत करायेंगे. नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग को निर्देशित किया गया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान करेंगे तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हेतु कार्रवाई करेंगे. इसके साथ-साथ निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग से समय-समय पर प्राप्त निदेशों के आलोक में कार्रवाई करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है