बक्सर. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है. प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर एवं खतरा के लेवल से नीचे है. बक्सर जिले के कुल 11 में से पांच अंचलों यथा बक्सर, चौसा, चक्की, सिमरी, ब्रह्मपुर एवं आंशिक रूप से इटाढ़ी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं. गंगा के बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के तहत एवं विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संबंधित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को सतत् निगरानी रखते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बक्सर-कोईलवर तटबंध की सुरक्षा हेतु ईसी बैग पर्याप्त मात्रा में भण्डारण करने एवं तटबंध की निरागनी हेतु 24 x 7 टीम तैनात करने की हिदायत दी गई है. अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरांव को संबंधित क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित अंचलों में पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी सौंपी गई है. बाढ़ प्रवण अंचलों में कुल 96 (छोटे, मझौले एवं बड़े नाव) नावों का एकरारनामा अंचलाधिकारियों द्वारा किया गया है. जिलान्तर्गत कुल 52 शिविर स्थलों को चिन्हित किया गया है.जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु चारा व दवा भण्डारण करते हुए पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण का निदेश दिया गया है. वही सिविल सर्जन को बाढ़ वाले अंचलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवा मुहैया कराने को कहा गया है. आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन, आपातकालीन संचालन केन्द्र का संचालन किया जा रहा है. जिसके लिए हेल्पलाइन नं०- 06183-223333 पर जारी किया गया है, ताकि किसी तरह के सहयोग हेतु लोग सम्पर्क कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है