सिमरी
. संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सतेन्द्र त्रिपाठी प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने गंगा नदी से प्रभावित होने वाले कोईलवर तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अभियंताओं को राहत एवं बचाव के सभी उपाय मुकम्मल रखने का निर्देश दिया गया. कटाव रोधी कार्य में लग रहे प्लास्टिक की बोरिया की गुणवत्ता की जांच, बचाव कार्य के लिए नाव निबंधन एवं कमजोर स्थलों की तत्काल मरम्मत और निगरानी का आदेश भी दिया. मातहतों को हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया .वहीं अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है.आपदा राहत सामग्री, फ्लड लाइट, जागरूकता प्रचार तथा रात में तटबंध की निगरानी की व्यवस्था की जाएगी.बाढ़ के दौरान शरणार्थी स्थल का अवलोकन किया गया.अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने जांच के दौरान कहा की संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बालू से भरे बोरी पहले से हीं सुरक्षित रखा जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित बाढ से निपटा जा सके.नावों को क्रियाशील किए जाने पर भी चर्चा की गई. मौके पर सहायक अभियंता सिमरन आन्नद, कनीय अभियंता रिजवान अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है