नावानगर
. जेएनवी नावानगर द्वारा ग्यारहवीं कक्षा की मानविकी (कला) संकाय चयन परीक्षा 2025-26 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर ग्यारहवीं कक्षा में कला संकाय 2025 में नामांकन को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर में 12 जुलाई 2025 को परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी देते विद्यालय प्राचार्य कौशल कुमार ने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं में चयन परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन विद्यालय के कार्यालय में उपलब्ध है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई है. उन्होंने आगे बताया कि वैसे उम्मीदवार जो 2024-25 शैक्षणिक सत्र में 10 वीं में उत्तीर्ण हुए है तथा किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं पास किए हो और जिनका जन्म तिथि 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच हो.विद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 8102498872 और 8757596828 पर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है