बक्सर. स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है, जिसके माध्यम से बक्सर समेत राज्य के अन्य सभी जिलों के कृषि फीडरों के लिए 8 घंटे की विद्युत आपूर्ति बढ़ाकर 18 घंटे करने की आवाज उठायी है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में धान की रोपनी का सीजन चल रहा है. जो बिहार जैसे कृषि-प्रधान राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस वर्ष राज्य में वर्षा औसत से कम हुई है. जिससे धान फसल की रोपनी का सारा दारोमदार बिजली आधारित नलकूपों पर निर्भर हो गया है. क्योंकि बारिश कम होने से नहरों के टेल इंड में पानी भी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में समय रहते कृषि फीडरों में बिजली आपूर्ति की समयावधि नहीं बढ़ी तो धान की बुवाई में भारी बाधा उत्पन्न होगी, जिसका सीधा प्रभाव बिहार की खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. उन्होंने अपने पत्र में पिछले सालों का जिक्र करते हुए यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2023-24 और 2024-25 में बारिश की कमी के चलते धान उत्पादन औसत से कम रहा है. लिहाजा इस वर्ष भी समय से रोपनी नहीं हो सकी तो राज्य को गंभीर कृषि संकट का सामना करना पड़ेगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है