22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अहियापुर गोलीकांड के पीड़ित का काटा गया पैर

राजपुर. थाना क्षेत्र की अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में गोली से घायल 35 वर्षीय मंटू सिंह का एक पैर डॉक्टर ने इलाज के दौरान काट दिया है

राजपुर

. थाना क्षेत्र की अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में गोली से घायल 35 वर्षीय मंटू सिंह का एक पैर डॉक्टर ने इलाज के दौरान काट दिया है. इस संबंध में पीड़ित युवक का चचेरा भाई अजीत सिंह ने बताया कि वाराणसी में चल रहे इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुझाव दिया था कि पैर में काफी गहरा जख्म हो जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया था. जिससे पूरे शरीर को नुकसान हो सकता था. जिसको देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर इन्हें एक पैर गंवाना पड़ा. अभी भी इनकी हालत चिंताजनक है. अब उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. घटना के बाद परिवार काफी गहरे सदमे में है. उनकी पत्नी प्रियंका देवी मायूस अपने घर में बैठी आने वाले भविष्य के बारे में काफी चिंतित है. पूछे जाने पर उसने रोते हुए बताया कि चार वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी एवं दो वर्षीय पुत्र अंश कुमार है. जिनका जीवन काफी अंधकार में है.

इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा ? प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर हमारे परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या कर दिया है. जिसमें हमारे पति अभी जीवन मौत से जूझ रहे हैं. उनको कठोर सजा होना चाहिए. दो मासूम अंश कुमार हर बार पिता की याद में काफी आंसू बहा रहा है. हर पल किसी के जाने पर अपने पिता की राह खोज रहा है.पति के मौत से पत्नी हुई बेजान बच्चों ने कहा कैसे होगी पढ़ाई : राजपुर. अहियापुर गांव में शनिवार की सुबह गोली कांड में सुनील सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से ही इनकी पत्नी आशा देवी बेजान सी हो गई है. हर पल इनकी आंखें एक नई उम्मीद लिए सपना देख रही थी. इनके आंचल में पुत्री रानी कुमारी, अर्चना कुमारी और छोटा बेटा अनुज कुमार है. यह एक उम्मीद के साथ अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इन बच्चों ने बताया कि पिता के चले जाने से सपनों की डोरी कमजोर हो गई है. इस घटना ने अंदर से झकझोर कर रख दिया है. पिता ने सपना देखा था कि इन बच्चों को पढ़ाकर एक अच्छा इंसान बनायेंगे आज वह बच्चे अनाथ होकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel