बक्सर
. जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. इसको लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना द्वारा पत्र जारी किया गया है. जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश के बाद 9:30 बजे से 4:00 बजे अपराह्न तक विद्यालयों में पाठन पठन संचालित किया जाएगा. जारी पत्र के अनुसार प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश के पूर्व तक विद्यालय का संचालन 6:30 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक संचालित करने का निर्देश दिया गया था. वही ग्रीष्म अवकाश के बाद के समय में परिवर्तन किया गया है. किए गए परिवर्तन के अनुसार 22 जून से राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन विभागीय निर्देश के आलोक में 9:30 बजे से 4:00 अपराह्न तक किया जाएगा. वही इसको लेकर प्राथमिक, मध्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए मॉडल समय सारणी भी जारी किया गया है. मॉडल समय सारणी के अनुसार विद्यालय शुरू होने का समय 9:30 बजे पूर्वाह्न, प्रार्थना सत्र 9:30 बजे से 10:00 बजे पूर्वाह्न तक, पहले घंटी 10:00 बजे से 10:40 तक, दूसरी घंटी 10:40 बजे से 11:20 बजे पूर्वाह्न तक, तीसरी घंटी 11:20 बजे से 12:00 मध्यान्ह तक, एमडीएम एवं मध्यांतर 12:00 से 12:40 बजे अपराह्न तक, चौथी घंटी 12:40 बजे से एक 20:00 अपराह्न तक, पांचवी घंटी 1:20 बजे से 2:00 बजे अपराह्न तक, छठी घंटी 2:00 बजे अपराह्न से 2:40 बजे अपराह्न तक, सातवी घंटी 2:40 बजे से 3:20 बजे अपराह्न तक, आठवीं घंटी 3:20 से 4:00 अपराह्न तक, 4:00 बजे छुट्टी की घंटी बजेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है