बक्सर
. चंदन मिश्रा की हुई हत्या के मामले में कई तथ्य सामने आ रहे हैं. वहीं एक तथ्य गया जेल से चंदन की हत्या की साजिश रची गई है. इसकी भी सूचना मिल रही है. इस मामले में पुलिस ने गया जेल में बंद कुख्यात अमित सिंह पूछताछ की है. अमित सिंह का चंदन के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी मामले में उसने हत्या कराई है.पुलिस सूत्रों की माने तो पांच अपराधियों में से 1 अपराधी बक्सर जिले के महुआर का रहने वाला बलवंत कुमार उर्फ़ भिंडी बताया जाता है. जो बक्सर के कोठिया निवासी अमित सिंह का गुर्गा है. वह अमित के कहने पर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.. पटना एसएसपी कार्तिकेय सिंह ने बताया कि चंदन हत्याकांड में अमित सिंह का भी नाम सामने आया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बलवंत अमित सिंह का गुर्गा है. वह उसी के कहने पर चंदन की हत्या की है ऐसी सूचना मिल रही है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में बक्सर के 3 युवको से पूछताछ बक्सर. पटना में गुरुवार की सुबह हुई चंदन मिश्रा की हत्याकांड मामले को लेकर बिहार पुलिस काफी सतर्क हो गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पटना, भोजपुर और बक्सर पुलिस हत्याकांड से जुड़े कई अपराधियों को विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही इस मामले में बक्सर से भी पुलिस को अच्छी सफलता लगी है. पुलिस ने इस कांड में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक आरोपी बक्सर के चिलहरी गाँव का रहने वाला भखन, दूसरा बेलापुर का और तीसरा ब्रह्मपुर का रहने वाला बताया जाता है. हालांकि पुलिस केवल पूछताछ की बात कह रही है. बक्सर पुलिस ने बताया कि चंदन मिश्रा की हत्याकांड को लेकर बक्सर में छापेमारी की जा रही है. कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है.चंदन मिश्रा की हत्या के बाद बॉर्डर हुआ सील छापेमारी तेजचंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद बक्सर पुलिस काफी सतर्क हो गईं. पुलिस ने यूपी बिहार को जोड़ने वाले सारे बॉर्डर सील कर दी और लगातार वाहनों की जांच करती रही. पुलिस ने बक्सर गंगा सेतु ब्रिज से गुरुवार की रात एक स्कार्पियो सवार तीन युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन पुलिस को कुछ सफलता हाथ नहीं लगी. फिलहाल पुलिस अभी भी लगातार छापेमारी कर रही है.कुख्यात शेरु के गुर्गे पर पुलिस की नजर
चंदन हत्या कांड को लेकर पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है. साथ ही चंदन शेरु के विवाद पर पुलिस गंभीर नजर बनाए हुए हैं. पटना पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड में शेरु गैंग पर शाक है. पुलिस को शक है कि शेरु ने ही को चंदन मिश्रा की हत्या कराई है. इसलिए पटना पुलिस बक्सर पुलिस से संपर्क कर शेरु से जुड़े सभी लोगों की कुंडली खंगाल रही है. गुरुवार की रात बक्सर पुलिस ने शेरु गैंग से जुड़े दर्जनों अपराधियों के घर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली. फिलहाल बक्सर पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है