बक्सर. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डाॅ पांडे ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक में सरकार हिमाचल में, तेलंगाना में एवं झारखंड में जिस तरह सभी योजना फलीभूत हो रहा है आने वाले दिन में बिहार भी उन्हीं सभी योजना से लाभ लेकर महिलाओं के उत्थान में अहम भूमिका निभाया जायेगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त माई बहन मान योजना के पर्यवेक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने के 24 घंटे के बाद पहले कैबिनेट में पास कर जरूरतमंद महिलाओं को 2500 रुपये खाते में देने की योजना पारित की जायेगी. त्रिवेणी सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील किया कि घर-घर जाकर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करें एवं राहुल गांधी के द्वारा घोषणा माई बहन मान योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताएं. वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मनीष पटेल एवं महिला कांग्रेस के बक्सर प्रभारी संतोष कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए क्रांतिकारी कदम है. जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी. इस मौके पर राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डॉ प्रमोद ओझा, राजा रमन पांडे, कमल पाठक समेत तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे. भंडारे के साथ हनुमत प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ समाप्त
नावानगर. भरौली गांव में गत सोमवार से हनुमत प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को भंडारे के साथ समाप्त हो गया. साथ ही नव निर्मित हनुमान जी का मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया. मंदिर खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर काफी भक्त उमड़ पड़े. भंडारे में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर पूड़ी खीर प्रसाद ग्रहण किये. यज्ञ का नेतृत्व कर रहे हैं. तांत्रिक विजय कुमार मिश्रा ने बताया की भंडारे का कार्यक्रम रात्रि तक चलेगा. साथ ही अंतिम दिन शुक्रवार को अपने नियत समय से कथा प्रवचन एवं रासलीला का कार्यक्रम भी चलेगा. महायज्ञ में मेला भी काफी आकर्षक रहा. यज्ञ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्रद्धालु श्रोताओं की काफी संख्या में भीड़ लगी रही. भंडारे का प्रसाद खाने के लिए भरौली के अलावे गिरिधर बराव, चनवथ, चौगाई समेत कई गांवों के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है