बक्सर. गुरुवार को अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, सभी अंचल अधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी एवं नव नियुक्त प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी शामिल हुए. सभी नवनियुक्त प्रशिक्षु राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया. डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अंचलवार टोलों में कुल परिवारों की संख्या, प्राप्त आवेदन की संख्या, स्वीकृत आवेदनों की संख्या एवं अस्वीकृत आवेदनों की संख्या के संदर्भ में समीक्षा किया गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बक्सर जिला में अंचलवार टोलावार कुल परिवारों की संख्या 43913 प्राप्त आवेदनों की संख्या 2222 स्वीकृत आवेदनों की संख्या 159 अस्वीकृत आवेदनों की सं शून्य पायी गयी. सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी आवेदनों को गहनतापूर्वक जांच करेंगे. जांच के बाद सही पाये जाने वाले सुयोग्य लाभुकों को अभियान बसेरा दो के तहत भूमि आवंटित करते हुए नियमानुसार पर्चा निर्गत करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. रैंकिंग माह अप्रैल, 2025 का विभाग द्वारा निर्गत रैंकिंग का समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला का रैंकिंग 4 से 5 होने पर खेद व्यक्त किया गया. सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि राजस्व संबंधित प्राथमिकता वाले कार्यों में प्रगति लायेंगे ताकि जिला का रैंकिंग प्रथम हो सके. अभियान बसेरा 2 अभियान बसेरा 2 के तहत अंचलवार समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बक्सर जिला में आवंटन के लिए उपयुक्त नहीं परिवारों की सं 2462 पायी गयी. वास्तविक भूमिहीन परिवारों की सं 2706 में से 2412 परिवारों को भूमि आवंटित कर दी गयी है. सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि राजस्व की आगामी बैठक में यह स्पष्ट करेंगे कि 2412 परिवारों में से कितने लाभुकों को पर्चा निर्गत कर दिया गया है. दाखिल-खारिज सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि 75 दिनों एवं 35 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करेंगे. भू-लगान भू-लगान की समीक्षा के क्रम में अंचल नावानगर, इटाढ़ी एवं राजपुर का लगान वसूली 5 प्रतिशत से भी कम पाया गया जो काफी असंतोषजनक है. अंचल अधिकारी नावानगर, इटाढ़ी एवं राजपुर द्वारा लगान वसूली काफी कम करने के कारण जवाब सवाल किया गया. सरकारी भूमि का सत्यापन सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त सभी सरकारी भूमि का सत्यापन करते हुए भूमि चिन्हित कर यदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है तो उसे संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के माध्यम से रद्द करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. मिसिंग लगान समीक्षा के क्रम में बक्सर जिला में कुल 614095 मिसिंग लगान पाये गये. मिसिंग लगान का प्रगति लाने हेतु राजस्व शाखा द्वारा पत्र भी निर्गत किया गया है, परन्तु अभी तक मिसिंग लगान में कोई प्रगति नहीं हो पायी है, जो काफी खेदजनक है. सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि हलकावार मिसिंग लगान का प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे. अतिक्रमण मामले के समीक्षा के कम में सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया कि लोक शिकायत निवारण अन्तर्गत अतिक्रमण हटाने वाले मामले को यथाशीघ्र नियमानुसार निष्पादित करना सुनिश्चत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है